सीएम आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र, दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर को एलजी को लिखा था बहाली के लिए पत्र

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) को बस मार्शलों की बहाली की मांग की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने एलजी को पत्र लिखकर मांग की है कि 13 नवंबर से सरकार द्वारा एलजी को पत्र लिखकर बस मार्शलों की बहाली करने को अनुमति देने की मांग की थी। जो अभी तक पेंडिंग है। आतिशी ने पत्र में एक बार फिर से एलजी वीके सक्सेना से अपील की है कि वे जल्द से जल्द बस मार्शलों की बहाली पर अपनी मुहर लगाएं ताकि दिल्ली के हजारों लोगों की भविष्य को लेकर चिंता को खत्म किया जा सके।

सीएम ने पत्र में ये लिखा

एलजी को लिखे पत्र में सीएम आतिशी ने कहा है कि, मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि इस प्रस्ताव को मंजूरी दें। पूरी सरकार, मार्शल्स और महिलाएं आपकी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। सीएम आतिशी ने कहा कि पूरी दिल्ली कभी नहीं भूल सकती व दिन जब हमारी माताएं- बहनें और बेटियां बसों में असुरक्षित महसूस करती थीं। छेड़खानी और गलत नजरों का शिकार होना जैसे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया था।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ सहित 5 गिरफ्तार

बच्चियों का स्कूल और कॉलेज जाना किसी चुनौती से कम नहीं था और महिलाएं काम पर जाने से पहले सौ बार सोचती थीं कि क्या वे सुरक्षित लौट पाएंगी। ये दर्द हर घर में महसूस किया जाता था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बसों में 10 हजार से ज्यादा मार्शल तैनात किए। उन्होंने कहा कि इन सभी मार्शलों को दोबारा नियुक्ति देकर इन्हें वापस नौकरी पर रखने के लिए 13 नवंबर 2024 को हमारे सभी मंत्रियों ने एक प्रस्ताव पास करके आपके कार्यालय भेजा, लेकिन अब लगभग दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी इस प्रस्ताव पर आपकी ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : हम दिल्ली में केजरीवाल की सच्चाई सामने लाएंगे: देवेन्द्र यादव

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली प्रशांत विहार धमाके में पुलिस के हाथ खाली