Kaithal News: रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

0
10
रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग
Kaithal News: रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव नाहर सिंह संधू ने किया समर्थन
कहा- भजनलाल के साथ मिलकर कांग्रेस को दिलाई थी 67 सीटें
Kaithal News (आज समाज) कैथल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद व नेता विपक्ष पद को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। हुड्डा और सैलजा गुट मजबूती से अपनी-अपनी दावेदारी हाईकमान के समक्ष जता रहे है। वहीं अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर एक नाम और जुड़ गया है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव नाहर सिंह संधू ने अध्यक्ष पद को लेकर रणदीप सुरजेवाला का नाम आगे बढ़ाया है। नाहर सिंह संधू का कहना कि रणदीप सुरजेवाला ने 2005 में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस को 67 सीटों पर विजय दिलाई थी। लेकिन उसके बाद से भूपेंद्र हुड्डा को सीएम बनाने के बाद कभी भी कांग्रेस अपने बलबुते पर बहुमत हासिल नहीं कर सकी। पिछले तीन चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का मुंह देखना पड़ा।

नाहर सिंह संधू ने शीर्ष नेतृत्व से निवेदन किया है कि अब नेता प्रतिपक्ष चुनने की बारी है, अब ऐसे नेता को नेता प्रतिपक्ष चुनें जो सभी को साथ लेकर चले, न ही किसी के दबाव में आकर काम करे और सभी की सुनवाई करे। कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा नुकसान कार्यकर्ता को होता है, क्योंकि वे पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करते हैं। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष में रहकर जनता के मुद्दों को उठाते हैं, प्रदर्शन करते हैं, पुलिस की लाठियां खाते हैं और अपने ऊपर मुकदमे तक दर्ज करवाते हैं, लेकिन ऊपर बैठे नेता इस बात को नहीं समझते और वे अपनी मनमानी करके पार्टी को डूबोने का काम करते हैं।

उदयभान डमी अध्यक्ष

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान पर निशाना साधते हुए संधू ने उन्हें डमी अध्यक्ष करार दिया। उन्होंने कहा कि उदयभान में खुद निर्णय लेने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को मजबूत और संगठित करने की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष की थी, लेकिन उन्होंने अपनी भूमिका सही ढंग से नहीं निभाई। वह सभी को साथ लेकर नहीं चले। उन्होंने एक नेता विशेष को ही आगे रखा। अन्य वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की गई।

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान

यह भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : हथियारों सहित पांच अपराधी गिरफ्तार