प्रवीण वालिया, करनाल :
गन्ने के चालू पिराई सीजन के लिए 400 रुपए प्रति किवंटल का रेट घोषित करने के साथ-साथ प्रदेश की सभी गन्ना मिलो को चलाने का कार्यक्रम भी तय किया जाए, ताकि किसानों को गन्ना पिराई सीजन 2022-23 के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना आएं। मंगलवार को करनाल सहकारी शुगरमिल के विश्राम गृह में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू)के ततत्वाधान में आयोजित की गई। किसान महापंचायत को प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने संबोधित करते हुए उक्त मांग उठाई। किसान पंचायत में मिल की एमडी डॉ. पूजा भारती व गन्ना प्रबंधक रामपाल ने भी भाग लिया।
30 गांव के गन्ना उत्पादक किसानों ने किसान पंचायत में की शिरकत
गन्ना मिल के क्षेत्र के करीब 30 गांव के गन्ना उत्पादक किसानों ने भाग लेकर सीजन शुरू होने से पहले अपनी मांगों पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर रतनमान ने राज्य सरकार से संबधित दो मांगों का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश की सरकार ने हमेशा ही सभी राज्यों से गन्ने का ज्यादा भाव दिया है, लेकिन पंजाब सरकार अब इस मामले में आगे है। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कम से कम 400 रुपए प्रति किवेंटल गन्ने का भाव किए जाने की मांग की जाती है। इसके साथ-साथ प्रदेश की सभी गन्ना मिलों को चलाने का तुरंत कार्यक्रम तय किया जाए, ताकि किसान उसी अनुसार गन्ना छिलाई मजदूरों का प्रबंध कर सके। करनाल मिल की समस्याओं के बारे में किसान नेता रतनमान ने कहा कि गन्ने की बांडिग गत वर्ष के अनुसार 350 किवेंटल प्रति एकड़ किया जाए। शुगरमिल के प्रमुख द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं। गांव लालूपुरा से मेरठ रोड तथा घीड़ से टाप्पू गांव तक बदहाल सडक़ों दुरुस्त करवाया जाए। इसके अलावा यमुना नदी के क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाके के गन्ने की हुई खराब फसल को पहले लिया जाए। गन्ना सेंटरों से गन्ने की ढुलाई के रेट कम किए जाएं।
सहकारी शुगरमिल में किया किसान महापंचायत का आयोजन
गन्ना याड को पक्का करने के साथ-साथ लाइट की व्यवस्था भी की जाए। पंचायत में उपस्थित किसानों ने आउट एरिया के किसानों के गन्ने के बांडिग किए जाने पर एतराज जताते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पहले मिल एरिया के किसानों का गन्ना लिया जाए। इसके अलावा कई मांगों व समस्याओं से एमडी डॉ. पूजा भारती को अवज्ञत करवाया गया। मान ने कहा कि 15 दिन बाद मिल में किसान पंचायत का आयोजन करके जायजा लिया जाएगा। एमडी भारती ने मांगों का समाधान करने का पंचायत के बीच आकर आश्वासन दिया। इस मौके प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन, महिला विंग अध्यक्ष नीलम राणा, चेयमैन यशपाल राणा, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, जिला संरक्षक बाबू राम डाबरथला, दिलावर सिंह डबकौली, महक सिंह, इनाम खान, नीरज मेहला, नाथी राम, श्याम सिंह चौहान, शिशपाल शर्मा, मोतीराम, जयकुमार, विनोद राणा, कुलदीप राणा, विक्रम मेहला, दीपक, समशेर सिंह व महेंद्र सिंह सहित सैंकड़ों किसान मौजूद थे।
गन्ने के रेट को लेकर जल्द की जाएगी मुख्यमंत्री से भेंट: रतनमान
गन्ने का भाव बढ़वाने की मांग को लेकर व सभी मिलों को चालू करवाने के मुद्दे को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भेंट की जाएगी, ताकि गन्ने के रेट में हमेशा की तरह नम्बर-वन बना रहे। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों की मांगों पर जरूर गौर करेंगे।
ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन
ये भी पढ़ें :युवक ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर युवती को शादी का झांसा देकर किया अगवा
ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज