ऊर्दू विषय के शिक्षकों की भर्ती की मांग Demand of Urdu Teachers

0
399
Demand of Urdu Teachers

ऊर्दू विषय के शिक्षकों की भर्ती की मांग Demand of Urdu Teachers

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

Demand of Urdu Teachers: गैर सरकारी सामाजिक संस्था तंजीम फरोग- ए- ऊर्दू के सदस्यों ने एक बैठक आयोजित कर जानकारी दी कि जिला प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग स्वयंसेवी संगठनों के ज़रिए जिले में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करवाने जा रहा है। तत्काल मीटिंग करके जिला  जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।

100 अध्यापकों की नियुक्ति करने कि की थी घोषणा Demand of Urdu Teachers

मिलकर उनकी संस्था प्रशासन से मिलकर बाकी विषय के साथ ऊर्दू विषय को भी शामिल करने कि बात रखी। उन्होंने बताया के इस विषय में मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा जिले में उर्दू अध्यापकों की कमी को देखते हुए 27 नवंबर 2021 को हरियाणा प्रगति रैली फिरोजपुर झिरका में  100 अध्यापकों की नियुक्ति करने कि घोषणा की थी। लेकिन आज तक भी मुख्यमंत्री की घोषणा पर आज तक काम नहीं हो पाया है।

Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट

Also Read :  टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद

Connect With Us : Twitter Facebook