Aaj Samaj (आज समाज), Demand Of Clerical Staff, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर हेमसा ने बुधवार को जिला प्रधान बाबूलाल यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपकर लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की प्रमुख मांग 35400 का सम्मानजनक वेतनमान लागू करने तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। जिला प्रधान बाबूलाल यादव ने कहा कि सरकार लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। 477 दिनों के लंबे आंदोलन के बाद 25 अगस्त 2014 को कैबिनेट में पास हो चुके पंजाब के समान वेतनमान, जो वर्तमान में पे मेट्रिक्स लेवल छह के अनुसार 35400 बेसिक बनता है।

उसको 9 साल बीत जाने के बाद भी लागू नही कर रही। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में लिपिक कार्यालय की रीढ़ होता है। लेकिन चौथे वेतन आयोग से ही लिपिक को वेतन के मामले में पछाड़ दिया गया। तब से लेकर वर्तमान में लिपिक का वेतनमान ग्रुप सी में सबसे कम है। कर्मचारी नेता सुजान मालड़ा ने कहा कि सरकार हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर लंबित मांगों का समाधान करें तथा कर्मचारियों के सब्र का इम्तिहान ना ले। यदि समय रहते लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को उनका हक ब्याज सहित नहीं लौटाया गया तो इसका खामियाजा आने वाले समय में भुगतने को तैयार रहे ।

इस अवसर पर हेमसा के प्रदेश सचिव अनिल कुमार यादव, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जांगड़ा, अधीक्षक सरला देवी, हेमसा जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष ललित यादव, सुरेंद्र शर्मा, आडिटर मोतीलाल शर्मा, सुदेश शर्मा, ब्लाक नारनौल के कोषाध्यक्ष राहुल शेखावत, सह सचिव बिक्रम चौहान, राजेश जांगड़ा,नरेश कुमार, विजय कुमार, कृष्ण कुमार सहित अनेक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Date Of Birth Verification In PPP :  पीपीपी में जन्मतिथि सत्यापन के लिए 23 से 26 जून तक ग्राम व शहर स्तर तक लगेंगे कैंप

Connect With Us: TwitterFacebook