Demand Of CET Qualification : रोजगार की तलाश में युवा खा रहे सड़कों पर धक्के : ललित बुटाना

0
218
सी.ई.टी क्वालिफाई करो की मांग
सी.ई.टी क्वालिफाई करो की मांग
  • बोले : सी.ई.टी क्वालिफाई करो की मांग को लेकर युवा वर्ग निकालेंगे 20 जुलाई को युवा अधिकार यात्रा

Aaj Samaj (आज समाज), Demand Of CET Qualification, प्रवीण वालिया, करनाल,17 जुलाई :
अखिल भारतीय कांग्रेस किसान सेल के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पूर्व सदस्य- ललित बुटाना ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान और हताश हो चुका है।

20 जुलाई को करनाल में युवा अधिकार यात्रा

बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है जिसको लेकर लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है। वहीं बेरोजगारी बढ़ती जा रही है पढ़े-लिखे युवा रोजगार की तलाश में सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर है। सरकार युवाओं को नौकरियां देने में नाकाम साबित हो रही है। ललित बुटाना ने कहा कि सी.ई.टी क्वालिफाई करो की मांग को लेकर युवा वर्ग 20 जुलाई को करनाल में युवा अधिकार यात्रा निकालने जा रहे है।

यह यात्रा जी.टी.रोड स्थित विवान पैलेस करनाल से शुरू होगी जो करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास तक जाएगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पैदल और शांतिपूर्ण तरीके से रहेगी। युवा हाथो में तिरंगा लेकर अपने हक और अधिकार की बात करेंगे। इस यात्रा को लेकर वह गांव-गांव जाकर लोगों से जनसम्पर्क साध रहे है। इस यात्रा को लेकर उन्होंने आज मनक माजरा, अरजाहेड़ी, संधीर, सीकरी, बडसालू, पधाना सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया और इस यात्रा को कामयाब बनाने के लिए लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।

कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा : नेता ललित बुटाना

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेता ललित बुटाना ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग कांग्रेस का साथ दें। क्योंकि कांग्रेस की एक ऐसी पार्टी है जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा जाता है। जिन युवाओं को बेरोजगारी के संकट से गुजरना पड़ रहा है कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाकर लोगों को खुशहाली भरा जीवन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Haryana Chief Minister Manohar Lal : करनाल को करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, 8 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

यह भी पढ़ें : Health Tips : बारिश के मौसम में बीमारियों से खुद को कैसे बचाएं

यह भी पढ़ें : Recipe Of Fried Potato Chaat : बच्चों की शाम की भूख शांत करने के लिए बनाये फ्राइड आलू चाट

Connect With Us: Twitter Facebook