पठानकोट : गौसेवा कमीशन पंजाब के चेयरमैन को सौंपा मांग पत्र

0
384

राज चौधरी, पठानकोट :
गोसेवा कमिशन पंजाब के चेयरमैन सचिन शर्मा को गोपाल धाम गौशाला की तरफ से प्रधान विजय पासी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से गौशाला प्रबंधक ने चेयरमैन सचिन शर्मा से मांग करते हुए कहा कि गौशाला में इस समय 300 से अधिक गायों का रखरखाव किया जा रहा है। गौशाला में गायों की संख्या अधिक होने के चलते जगह की कमी आ रही है वहीं, गायों के घूमने के लिए और गोबर फेंकने के लिए भी गौशाला के पास कोई जगह नहीं है इसलिए उनकी मांग है कि उन्हें गायों के घूमने और गोबर फेंकने के लिए साथ लगती जगह उपलब्ध करवाई जाए, ताकि गौशाला में गायों का और बेहतर तरीके से रखरखाव और सेवा की जा सके। उन्होंने चेयरमैन को पेश आ रही अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया। इस मौके पर प्रवीण कुमार, अरुण भसीन, गरीब दास, मनमोहन काला, लाभ सिंह, डॉ. एमएल अत्री, नरेंद्र महाजन, विमल छाबड़ा पंडित बृजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।