खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

0
298
Demand letter sent to Chief Minister for financial assistance to agricultural laborers
Demand letter sent to Chief Minister for financial assistance to agricultural laborers

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ क्षेत्र के खेतीहर मजदूरों ने सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले फांउडेशन नारनौल के प्रधान कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक मांग पत्र नायाब तहसीलदार को सौंपा।

सर्दी के कारण सरसों की फसल व सब्जियों की फसल बर्बाद

मजदूरों द्वारा नायब तहसीलदार दयाचंद को दिए गए मांग पत्र में हरियाणा सरकार से मांग की गई कि जिला महेंद्रगढ़ में लगातार 15 जनवरी से पड़ी (पाले) सर्दी के कारण सरसों की फसल व सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है । जिस वजह से गांव व देहात के खेतीहर मजदूर वर्ग को फसल बर्बाद होने के कारण सरसो की फसल की कटाई व कढ़ाई का काम नहीं मिल पायेगा। खेतीहर मजदूर के लिए काम न मिलने से परिवार को चलाने में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है । सरकार खेतीहर मजदूरों की आर्थिक हालत को ठीक करने लिये आर्थिक सहायता प्रदान करे । जिससे मजदूरों के हालत सुधरने के साथ उनके परिवार का भरणपोषण हो सके ।

मांग पत्र में मांग की गई कि खेतीहर मजदूरों को प्रति परिवार गेहूं खरीदने के लिए 20000 रू दिया जाए व जो परिवार पशुपालन का काम करते हैं उनको 20000 रू पशु चारा खरीदने के लिए अलग से दिया जाए, जिससे खेतीहर मजदूरो को कुछ राहत मिल सके। गांव देहात के खेतीहर मजदूरों को सरकार द्वारा स्पेशल काम चलाकर काम दिया जाए । माग पत्र सौंपने के लिए देव प्रकाश महायच एडवोकेट, सरजीत सिंह, अमरसिंह बागोतिया एडवोकेट, सुरेश, प्रवीण, शिशराम जाटवास, सुरेश कुमार, महीपाल नम्बरदार, भूप सिंह फोगाट, पंकज सिंह चितलाग आदि शामिल हुए।

ये भी पढ़ें : किन्नरों की मनमानी राशि लेने से परेशान लोगों ने व्यापार मंडल में दी शिकायत

ये भी पढ़ें : लगभग 21 वर्षीय युवक के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook