राज चौधरी,पठानकोट:
Demand Letter Given To Amit Singh Mantu By Union : कोविड-19 मेडिकल एवं पैरा मेडिकल वालंटियर यूनियन पंजाब द्वारा अपनी जायज मांगों के संबंध में आम आदमी पार्टी हल्का सुजानपुर के इंचार्ज अमित सिंह मंटू को मांग पत्र सौंपा गया। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके द्वारा कोरोना काल के दौरान अस्पतालों, कोविड-19 केंद्रों मे अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी कोविड-19 के मरीजों की सेवा की। लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमें कोरोना महामारी में काम करवा के बाद में नौकरी से निकाल दिया। नतीजतन, हमारे घर के हालात बिगड़ गए।
यूनियन द्वारा कांग्रेस सरकार के आगे रखी मांग पर कोई सुनवाई हुई नहीं (Demand Letter Given To Amit Singh Mantu By Union)
तब से ही हमने 2020/21 में कांग्रेस की सरकार के साथ कई बैठकें की और स्थाई धरना लगाकर पुलिस की लाठियां खाई और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की। (Latest Pathankot News) सरकार को बताया कि हम अपने बनते अधिकारों की मांग कर रहे हैं पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान वोट पाने के लिए मीडिया में झूठा बयान दिया हमें स्थाई नौकरियां दी जाएंगी, परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ।
यूनियन द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का किया फैसला (Demand Letter Given To Amit Singh Mantu By Union)
इस दौरान यूनियन द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया और पंजाब के हर जिले में कंधे से कंधा मिलाकर आम आदमी पार्टी का समर्थन किया। जनता के समर्थन पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई। इसलिए हम आशा करते हैं की अब हमें निश्चित रूप से नौकरी मिल सकती है।
ये सभी रहे शामिल (Demand Letter Given To Amit Singh Mantu By Union)
इस अवसर पर अश्वनी कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, अवि कुमार आदि उपस्थित रहे।
Connect With Us : TwitterFacebook