चंडीगढ़ : दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, और इंश्योरेंस को सरल बनाने के पथ पर चल रही कंपनी, डिजिट इंश्योरेंस ने पिछले कुछदिनों में टू-व्हीलर इंश्योरेंस की मांग में तीव्र वृद्धि दर्ज की है। यह परिवर्तन मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत नए नियम लागू होने के बाद हुआ है। इसअधिनियम के लागू होने के केवल एक हफ्ते में डिजिट की वेबसाइट और ऐप पर पिछले माह के मुकाबले इंश्योरेंस पॉलिसीज़ की मांग में 163 प्रतिशत वृद्धि हुई। कुछ राज्यों मेंपॉलिसीज़ में तीव्र उछाल आया, जिनमें से 1371 प्रतिशत (सर्वाधिक) के साथ दिल्ली पहले स्थान पर रही, जिसके बाद क्रमश: झारखंड – 818 प्रतिशत, ओडिशा – 719 प्रतिशत,छत्तीसगढ़ – 679 प्रतिशत और केरला – 660 प्रतिशत का स्थान आता है। उछाल दर्ज करने वाले अन्य राज्यों में उत्तराखंड – 649 प्रतिशत, हरियाणा – 478 प्रतिशत, मेघालय – 450प्रतिशत, बिहार – 388 प्रतिशत, अंडमान एवं निकोबार – 338 प्रतिशत, असम – 300 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश – 298 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश – 235 प्रतिशत और चंडीगढ़ – 224प्रतिशत हैं। नए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत भारी पैनल्टी के कारण विभिन्न शहरों में टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसीज़ की मांग बढ़ी है। डिजिट इंश्योरेंस की चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर, जसलीन कोहली ने कहा, ‘‘मोटर संशोधन अधिनियम का सडक़ों पर ड्राईवर्स के व्यवहार में सुधार पर गहरा असर पड़ेगा। नए नियमों के साथ लोगस्वयं आगे आकर अपनी पॉलिसीज़ रिन्यू करा रहे हैं। वो पॉलिसी तत्काल खरीदने के लिए ऑनलाईन पर्चेजि़ंग भी आजमा रहे हैं। डिजिटल ने सदैव इंश्योरेंस को आसान बनानेमें यकीन किया है, इसलिए हमने सुनिश्चित किया है कि लोग ज़ीरो पेपरवर्क के साथ 7 मिनट से भी कम समय में तत्काल हमारी पॉलिसी खरीद सकें। हमें इस मांग के बढऩे कीउम्मीद है क्योंकि ज्यादा क्षेत्र इस संशोधन अधिनियम को लागू कर रहे हैं।’’