आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Demand For Stoppage of Trains: सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में गरीब रथ और श्रम शक्ति जैसी ट्रेनों को पानीपत जंक्शन तक बढ़ाने और घरौण्डा और तरावड़ी में मुम्बई से अमृतसर जाते समय दादर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठाई है। रेल मंत्री ने मांगों पर विचार का आश्वासन दिया है। संजय भाटिया ने करनाल लोकसभा क्षेत्र से सम्बंधित मांग उठाते हुए कहा कि पानीपत टैक्सटाईल हब है जहां से कई हजार करोड़ का आयात और निर्यात घरेलू और वैश्विक स्तर पर होता है। Demand For Stoppage of Trains

 

 

Demand For Stoppage of Trains

 

गरीब रथ के पानीपत में ठहराव से लाखों लोगों का फायदा होगा

उत्तर प्रदेश और बिहार से लाखों श्रमिक वहां पर काम करने के लिए आते हैं। गरीब रथ ट्रेन का ठहराव पानीपत में कर दिया जाए तो इससे लाखों लोगों का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पानीपत से दिल्ली की ओर जाने वाली कई पेंसेजर ट्रेन भी उनकी पूर्व में रखी गई मांगों के अनुरूप नही चलाई गई हैं। Demand For Stoppage of Trains उन्होंने इसके लिए भी अनुरोध करते हुए उक्त ट्रेनों को चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि तीन ट्रेने शिव गंगा एक्सप्रेस, श्रम शक्ति एक्सप्रेस और प्रयागराज दिल्ली जक्शन पर 10 से लेकर 17 घण्टे तक खाली खड़ी रहती हैं। पानीपत जक्शन तक इन ट्रेनों को आगे तक बढाया जाए तो इसका बहुत बड़ा फायदा लोगों को तो होगा ही साथ ही साथ इसमें राजस्व की भी वृद्धि होगी।

 

Read Also : नवरात्र स्पेशल : खान-पान में रखें सावधानियां Take Precautions In Diet

 

जनता की मांग सर्वोपरि

सांसद संजय भाटिया ने पुरजोर मांग उठाते हुए कहा कि यदि इससे राजस्व की हानि होगी तो वे खुद को मिलने वाली सांसद ग्रांट को भी सरेण्डर करने से पीछे नही हटेंगे क्योंकि उनके लिए जनता की मांग सर्वोपरि है। उनके इस प्रश्न पर रेलवे मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि करनाल से कुल 109 ट्रेन होकर गुजरती हैं जिसमें से 46 एक्सप्रेस और 5 पैसेंजर ट्रेनों का वहां पर ठहराव किया गया है। भविष्य में इसे और बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सांसद संजय भाटिया से कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अपनी बात रखें। Demand For Stoppage of Trains

 

Read Also : पैरों में दर्द से छुटकारा दिलाएंगे घरेलू तरीके Home Remedies To Get Rid Of Foot Pain

Read Also : आंखों की सेहत भी है जरुरी Eye Health Is Also Important

Connect With Us : Twitter Facebook