New Pension Scheme
जगदीश, नवांशहर
पेंशन बहाली संघर्ष समिति पंजाब के आह्वान पर जिला शहीद भगत सिंह नगर की नई पेंशन योजना के खिलाफ कर्मचारियों ने आम आदमी पार्टी हलका प्रभारी ललित मोहन पाठक से मुख्यमंत्री के नाम की मांग पत्र सौंपा जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग थी। जिला संयोजक गुरदयाल मान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2004 के बाद से भर्ती किये गए कर्मचारियों के लिये नयी पेंशन योजना लागू की है।
इस योजना के तहत कर्मचारी का बुढ़ापा असुरक्षित हो रहा
इस योजना के तहत सरकार कर्मचारी के मूल वेतन का 10 फीसदी काटती है और 14 फीसदी पैसा जमा करती है, लेकिन यह सारा पैसा कॉरपोरेट घरानों में जा रहा है। इससे कर्मचारी का बुढ़ापा असुरक्षित हो रहा है। मान ने कहा कि पिछली सरकार में विपक्ष के नेता और वर्तमान सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के लिए एक वध योजना के रूप में माना था और कर्मचारियों से वादा किया था कि यदि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार सत्ता में आती है तो 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेगी।
कर्मचारी इस महत्वपूर्ण मांग को मुख्यमंत्री के पास लेकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे
उन्होंने सरकार से मांग की कि अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बने। इस मौके पर मांग पत्र मिलने के बाद हलका प्रभारी बल्लू ने कहा कि कर्मचारी इस महत्वपूर्ण मांग को मुख्यमंत्री के पास लेकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे। इस अवसर पर नील कमल, पवनदीप, रेशम लाल, महिंदर सिंह, पवन कुमार, रमन कुमार, भूपिंदर लाल, बलविंदर कौर, सुरिंदर कौर, हरजीत कौर, कुलदीप कौर मान, रेणु मौजूद थे।
New Pension Scheme
Read Also : Nirmal Singh Will Join AAP Today हरियाणा कांग्रेस के पूर्व नेता निर्मल सिंह आज आप में शामिल होंगे
Connect With Us : Twitter Facebook