वंचित अनुसूचित जातियों को नौकरियों में आरक्षण दे सरकार : रोशन बिडलान

0
194
Demand for reservation in government jobs for deprived scheduled castes
Demand for reservation in government jobs for deprived scheduled castes
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : कबीर धर्मशाला पानीपत में वंचित अनुसूचित जातियों द्वारा एकता सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोशन बिडलान और प्रोफेसर कृष्ण डूम मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से समस्त वंचित अनुसूचित जातियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिलवाने की मांग उठाई गई। वंचित अनुसूचित जातियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिलवाने हेतु सर्व सम्मति से वंचित अनुसूचित वर्ग सभा का गठन जिसमें सर्व सम्मति से रोशन बिडलान को हरियाणा प्रदेश प्रधान चुना गया। इस मौके पर प्रोफेसर कृष्ण डूम जींद, भवीचंद् सरपंच पलवल, महेंद्र पिहवाल जींद, प्रवीण पुंडरी कैथल, रिंकू बोहत करनाल, एडवोकेट इंद्रपाल जींद कानूनी सलाहकार, सुभाष कबीरपंथी, सतबीर झंझोट, दिनेश झंझोट, दिलबाग गहलोत, शमशेर वाल्मीकि सहित सभी सदस्यों को जिला स्तरीय जिम्मेदारी दी गई।