Demand for Removal of Market Fee on the Purchase of Wood: यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से लकड़ी की खरीद पर मार्केट फीस हटाने की रखी मांग

0
464
Demand for Removal of Market Fee on the Purchase of Wood
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Demand for Removal of Market Fee on the Purchase of Wood हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सफायर होटल जगाधरी में जिला के उद्योगपतियों की बैठक में उद्योगपतियों से बातचीत की और कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश की सभी औद्योगिक ईकाइयों में प्रदेश के युवाओं को जो 75 प्रतिशत रोजगार देने का नियम बनाया है उसे सही ढंग से लागू करें ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो सकें।

उप मुख्यमंत्री ने सुनीं उद्योगपतियों की समस्याएं Demand for Removal of Market Fee on the Purchase of Wood

Demand for Removal of Market Fee on the Purchase of Wood

उप मुख्यमंत्री ने वीरवार को सफायर होटल में यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित एमएसएमई कॉनक्लेव बैठक में उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान नियमानुसार किया जाएगा। बैठक में व्यापारियों द्वारा उन्हें मांग पत्र भी सौंपा गया और उन्होंने व्यापारियों द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। व्यपारियों ने बैठक में मांग की है कि लक्कड़ मंडियों में पापुलर व सफेदा की लकड़ी की खरीद पर जो 2 प्रतिशत मण्डी फीस लग रही है उसे हटाया जाए।

फैक्ट्रियों का ट्रेड लाईसैंस हो माफ Demand for Removal of Market Fee on the Purchase of Wood

व्यापारियों ने जीएसटी के सी फार्म को हटाने की मांग व यह भी मांग की है कि फैक्ट्रियों का ट्रेड लाईसैंस भी माफ हो। बैठक में व्यापारियों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मांग की है कि शहर के बाहर औद्योगिक क्षेत्र में सभी सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए और जहा सड़के नही है वहां पर प्राथमिकता से सड़के बनाई जानी चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी सभी मांगों का सारांश बना कर डेलिगेशन के रूप में उन्हें मिले और उनकी हर मांग पर बातचीत की जाएगी तथा समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सैंटरो के माध्यम से पहले 112 सेवाएं दी जाती थी और अब 562 योजनाओं की सुविधा उपलब्ध है।

कमानी चौंक से सीधा नैशनल हाई वे तक सड़क निमार्ण जरूरी Demand for Removal of Market Fee on the Purchase of Wood

बैठक में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि कमानी चौंक से सीधा नैशनल हाई वे तक की सड़क बनाई जानी अति आवश्यक है। यह सड़क भी बननी जरूरी है, क्योंकि इस सड़क के बनने से शहर को जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने उप मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है कि रेलवे लाईन के नजदीक आईसीडी डिपो बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए ताकि यहां से रेल में औद्योगिक ईकाइयों का बना माल आसानी से लादा जा सकें व कच्चा माल मंगवाया जा सकें। इससे माल के आयात-निर्यात में सुविधा होगी और इसका फायदा पड़ोसी प्रदेशो को मिलेगा और यमुनानगर में बने उत्पाद आसानी से देश के अन्य भागों में भेजे जा सकेंगे। इस पर उप मुख्यमंत्री महोदय ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि रेलवे लाईन के नजदीक पंचायती एवं सरकारी भूमि की पहचान कर व उसकी डिमार्केशन करने के उपरांत आईसीडी डिपो बनाने का केस सरकार को भेजे।

यह रहे मौजूद Demand for Removal of Market Fee on the Purchase of Wood

इस अवसर पर अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, जजपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, एमएसएमई की महानिदेशक अमनीत पी कुमार,  उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसपी कमलदीप गोयल, उप मुख्यमंत्री के सचिव केके भादू, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, एमएसएमइ के संयुक्त निदेशक वीपी सिंह, वाईजेसीसीआई के प्रधान रमन सलूजा, सचिव विभोर पाहुजा,प्लाईवुड एसोसिएशन के प्रधान जेके बिहानी, उद्योगपति ईश आनन्द,डा. एमके सहगल,सतीश चौपाल, शिव कुमार, जजपा के मीडिया प्रभारी ओपी लाठर, सतीश धीमान सहित औद्योगिक इकाईयों की अन्य एसोसिएशनों के पदाधिकारी एवं उद्योगपति व उद्योगों के प्रबंधन एवं संचालक उपस्थित थे।