मनोज वर्मा, कैथल:
शिक्षक तालमेल कमेटी कैथल द्वारा जिला संयोजक मास्टर सतबीर गोयत की अध्यक्षता में जिला भर से अध्यापक लघु सचिवालय पर इक_े हुए तथा प्रदर्शन करते मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। मंच संचालन हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव बूटा सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के राजेश बेनीवाल ने किया। इस अवसर पर हसला के जिला चेयरमैन ईश्वर ढांडा,शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य कोषाध्यक्ष राजवीर टाया तथा हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य सचिव कंवरजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2022_23 के लिए चिराग योजना के तहत सरकारी स्कूलों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दूसरी से 12वीं कक्षाओं के छात्रों के दाखिले निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में करने का कार्यक्रम तय किया गया है जो कि अनुचित है। इससे अध्यापकों में भारी रोष है। यह सरकारी स्कूलों को कमजोर व पंगु करने की योजना मात्र है।
अपनी जिम्मेदारियों से किनारा कर रही सरकार
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य सचिव रामपाल शर्मा,हसला के जिला महासचिव सुभाष शास्त्री, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सुरेश द्रविड़, हजरस के जिला प्रधान राजवीर पाई, राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजेश बूरा ने कहा कि सरकार को सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं मजबूत करते हुए अध्यापकों के रिक्त पड़े लगभग 50 हजार पदों को 16 वर्षों से कार्य कर रहे अतिथि अध्यापकों को नियमित करके तथा ॥ पास युवक_युवतियों द्वारा भरा जाना चाहिए। लेकिन सरकार चिराग और रिक्त पदों पर रिटायर्ड अध्यापकों को लगाकर अपनी जिम्मेदारियों से किनारा कर रही है। हसला के राजीव मलिक अतिथि अध्यापक संघ के सुभाष रवीश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कुलदीप नैन ने कहा कि शिक्षा के सार्वजनिक ढांचे को सुधार करते हुए चिराग योजना वापिस ली जाए।
शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक रिक्त पदों को शीघ्र स्थाई भर्ती से भरा जाए
मॉडल संस्कृति विद्यालयों में शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा के अनुरूप अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा को जारी रखा जाए। सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक रिक्त पदों को शीघ्र स्थाई भर्ती से भरा जाए। एनजीओ के माध्यम से भर्ती पर रोक लगाई जाए। छात्रों को अविलंब पुस्तके एवं प्रोत्साहन राशि दी जाए। वर्तमान में महंगाई अनुपात में मिड डे मील के लिए प्रति छात्र राशि में वृद्धि की जाए। सन 2012 के सेवा नियमों में वांछित संशोधन किए जाएं, अध्यापकों की ्रष्टक्क , पदोन्नति, ब्लॉक वर्ष 2016_19 तथा 2020_ 23 की रुञ्जष्ट, चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहित सभी व्यक्तिगत मामले जल्द किए जाएं ,सभी वर्गों के तबादले एवं व्यवहारिक तबादला नीति के साथ किया जाए,नई पेंशन स्कीम वापस ली जाए। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान विजेंद्र मोर, सुनीता खेड़ी शेरखा, संगीता,सुनीता मलिक, भारती, रामफल भागल,सरदूल सिंह, सुरेश राविश, सतपाल पांचाल, कृष्ण आर्य मजेंदर रावीश आदि ने भी सभा को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत