आज समाज डिजिटल, सोनीपत:
Demand For Recruitment In Army: सेना में तीन साल से भर्ती बंद होने के विरोध में रविवार को सोनीपत में गोहाना-जींद मार्ग स्थित गांव नूरनखेड़ में जाम लगाने के मामले में बरोदा थाना पुलिस ने आठ नामजद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवाओं ने जाम लगाकर सेना में भर्ती जल्द शुरू कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : अग्रवाल वैश्य समाज कैथल की नई जिला कार्यकारिणी गठित Agrawal Vaish Samaj Kaithal
युवाओं को था ओवरएज होने का खतरा (Demand For Recruitment In Army)
गांव नूरनखेड़ा में युवा रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गोहाना-जींद रोड पर पहुंचे थे और जाम लगा दिया था। गोहाना-सोनीपत रोड स्थित लाठ-जौली चौक पर भी जाम लगाया गया था। नूरनखेड़ा में जाम लगाने के मामले में बरोदा थाना पुलिस ने अखिल उर्फ विक्की, विकास, अक्षय, नितिन, अनुज, निशांत, पंकज, कोहला निवासी विशाल व अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है। युवाओं ने आरोप लगाया था कि तीन साल से भर्तियां बंद होने से अनेक युवाओं की आवेदन करने की उम्र ही निकल गई है। भर्तियां नहीं हुईं तो अनेक युवा इस साल अधिक उम्र के (ओवर एज) हो जाएंगे। अब एएसआई ने मुकदमा दर्ज कराया है कि युवाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली अड़ाकर मार्ग को बंद कर दिया था, जिससे लोगों को परेशानी हुई थी।
यह भी पढ़ें : अपाहिज होने का फायदा उठा नशीले पदार्थों की करता था तस्करी, गिरफ्तार Drug Trafficker Arrested
यह भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस World Red Cross Day