NUH NEWS : बकाया मानदेय देने की मांग

0
243

NUH NEWS (AAJ SAMAAJ): आदर्श गर्ग,तावडू। अध्यापक संघ के जिला प्रधान फूल कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी लोकसभा चुनाव में ड्यूटी नंूह विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 1 आटा स्कूल पर लगी थी। उनकी ड्यूटी बतौर प्रेसिडिंग ऑफिसर के लगी थी और अब मानदेय पोलिंग अफसर का उनके खाते में दिया गया है जबकि प्रजाइडिंग ऑफिसर का मानदेय 1550 रुपए है और पोलिंग अफसर का मानदेय 900 रुपए है उन्हें 650 रुपए काम दिया जा रहा है उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर कम उपमंडल अधिकारी नागरिक नूह को पत्र लिखकर मांग की है कि उनका बकाया मानदेय उनके खाते में डलवाया जाए । अध्यापक संघ का जिला प्रधान होने के नाते उनको अन्य अध्यापकों से भी कम मानदेय भुगतान करने की शिकायत मिल रही है । उन्होंने कहा कि 650 रुपए के लिए अगर चक्कर भी काटे तो इससे ज्यादा पैसे खर्च हो जाएंगे।

जिला प्रधान फूल कुमार यादव। आज समाज

  • TAGS
  • No tags found for this post.