अमित वालिया, लोहारूः
Demand for inclusion in Kaushal Rojgar: स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल से मुलाकात की तथा उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंप कर समाधान की मांग की।
Read Also: School Bag Weight: किताबों के बोझ से सुन्न हो रहे हैं हमारे भविष्य के कंधे
स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिल रहा उचित मान सम्मान Demand for inclusion in Kaushal Rojgar
ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य किया जिसकी सराहना सरकार द्वारा भी की गई है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मियों को उचित मान सम्मान नहीं मिल रहा है तथा उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है।
Read Also: अगर पत्नी जीवन नर्क बनाना चाहती हैं तो पति तलाक का हकदार Punjab-Haryana High Court
कौशल रोजगार में शामिल करने की मांग Demand for inclusion in Kaushal Rojgar
उन्होंने कृषि मंत्री के समक्ष मांग रखी कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बिना किसी शर्त के कौशल रोजगार निगम में शामिल किया जाए। विभाग में वर्षो से सेवाएं दे रहे सिक्योरिटी गार्ड को भी कौशल रोजगार निगम में शामिल किया जाए। इसके अलावा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है जिसे प्रतिमाह समय पर दिलवाना सुनिश्चित कराया जाए।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने व पुरजोर पैरवी करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के लोहारू प्रधान आबिन खान, रवि कुमार, संजय, ऋषि शेखावत, प्रीतम नेहरा सहित अनेक कर्मी मौजूद रहे।