नई दिल्ली। मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेश कोच विवेक बिंद्रा ने अजीत डोभाल को भारत रत्न दिए जानें की मांग ट्वीटर पर की है। इस पर लगातार तीसरे दिन भी बहस जारी है | ट्विटर पर लोग हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर आते रहते हैं, जिस पर देखते ही देखते ढेर सारे लोग बहस करने लगते हैं | मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा नें किसी व्यक्ति को भारत रत्न देनें की बात ट्विटर पर की है। देखते ही देखते ट्विटर पर इस बात को लेकर बहस छिड़ गई। तीन दिन पहले बिंद्रा नें डोभाल को भारत रत्न देंने की वकालत करते हुए आधे घंटे का एक विडियो लिंक ट्वीटर पर शेयर किया था। इसके समर्थन में 3500 से ज्यादे लोग आ गये और लगभग इतने लाइक भी मिले हैं। 13 लाख लोगों ने इस video को यू ट्यूब पर देखा है।
बिंद्रा ने बताया है कि जिस तरह से कोरोना से बचनें के लिए इम्युनिटी का होना जरूरी है उसी तरह से इंटरनल सिक्यूरिटी हेतु अजीत डोभाल का होना बहुत जरूरी है | कंधार, उरी से लेकर ढेर सारे सफल अभियानों और 2 दिन के अन्दर अभिनंदन की घर वापसी कराकर अजीत डोभाल नें देश का मान बढ़ाया है | इस सारी वजहों से इन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए | गौरतलब है कि इससे पहले विवेक बिंद्रा नें रतन टाटा को भी इसी तरीके से भारत रत्न देंने की मांग उठाई थी | और यह देखते ही देखते वायरल हो गया | पर रतन टाटा ने इसकी सराहना करते हुए विनम्र अपील की थी कि ऐसे अभियान बंद हों | अभी तक अजीत डोभाल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है |