Punjab News : पंजाब में अहम पुलों का जल्द निर्माण करने की मांग

0
131
Punjab News : पंजाब में अहम पुलों का जल्द निर्माण करने की मांग
Punjab News : पंजाब में अहम पुलों का जल्द निर्माण करने की मांग

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आनंदपुर साहिब हलके से विधायक हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब हलके के निवासियों, विशेष तौर पर नंगल, कीरतपुर साहिब और आनंदपुर साहिब जैसे क्षेत्रों के निवासियों को जो भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, सड़क संपर्क की कमी के कारण बुनियादी ढांचे की गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के अधीन आने वाली नदियों पर 5 नए पुल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन नए पुलों के निर्माण से न केवल सड़क संपर्क में सुधार होगा, बल्कि इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मंत्री बैंस ने केंद्रीय मंत्री से सरसा-नंगल पर पुल बनाने, ब्रह्मपुर और ड्रौली में 60 साल पुराने पुलों की पुनर्निर्माण, अटारी और इसके साथ लगे गांवों के लिए पुल और गांव भाओवाल के लिए पुल बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि यह ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रगति और समृद्धि के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे।

लोगों ने अपनी कीमती जमीन दी

मंत्री ने कहा कि उनके पूर्वजों ने भाखड़ा नंगल डेम, नहरों और बिजली घरों की स्थापना के लिए अपनी मां जैसी बहुमूल्य भूमि दान दी थी। उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक भारत के विकास में भाखड़ा डेम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसे “आधुनिक भारत का मंदिर” के रूप में सराहा था। बैंस ने अपने पत्र में लिखा कि 60 साल पहले उस युग में बने इस डेम का बुनियादी ढांचा काफी बिगड़ चुका है और इसके पुनर्निर्माण के लिए कोई महत्वपूर्ण पहल नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि श्री आनंदपुर साहिब वह पवित्र भूमि है जहां दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसके साथ ही इस पवित्र भूमि को माता नैणा देवी और अन्य कई मंदिरों की पवित्र भूमि होने का आशीर्वाद भी प्राप्त है।

ये भी पढ़ें : Jagjeet Singh Dallewal : किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक

ये भी पढ़ें : Punjab News : जीएसटी प्रणाली के कारण राज्यों पर बढ़ा बोझ : चीमा