- लाल छप्पर में अवैध खनन के विरोध में एकत्र हैं किसान, पहले एसडीएम, फिर डीसी ने मुलाकात के लिए बुलाया
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
अवैध खनन में विरोध में एकत्र हुए किसानों को सोमवार को प्रशासन ने बातचीत के लिए बुला लिया। पहले पहले एसडीएम सतिंद्र सिवाच व डीएसपी रजत गुलिया ने मुलाकात की। किसानों ने अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की मांग रखी और किसानों पर हमला करने की गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर डीएसपी रजत गुलिया ने कहा कि जिन किसानों के साथ खनन ठेकेदार ने मारपीट की है। उसमें एक आरोपित भंवर सिंह गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अवैध खनन पर रोक
इसके बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीसी राहुल हुड्डा से मिला। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवकुमार संधाला, अधिवक्ता वरयाम सिंह, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह भूरा, माडल टाउन करेहडा निवासी शिव कुमार, रिसाल सिंह पूर्व सरपंच सहित सात लोग थे। सभी ने अपनी बात डीसी के सामने रखी। किसानों की मांग थी कि अवैध खनन पर रोक लगाई गई। वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिवक्ता वरयाम सिंह ने बताया कि उन्होंने डीसी को दस्तावेज दिखाकर अवैध खनन पर रोक लगाने की पूरी प्रक्रिया बताई। जिसमें बताया गया कि पट्टा वसीका रजिस्टर्ड नहीं है। इस वजह से बाहरी क्षेत्र में खनन हो रहा है। यदि यह तहसील में रजिस्टर्ड हो जाए तो अवैध खनन पर 70 प्रतिशत तक रोक लग सकेगी। वहीं नगली घाट पर बन रहा पुल यदि समय से पूरा हो जाए तो खनन पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। बैठक के दौरान डीसी राहुल हुड्डा ने एसडीएम व खनन अधिकारी को भी निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार से किसानों को दिक्कत नहीं आनी चाहिए। नियम तोड़कर खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने आयुष्मान भारत योजना के जिलास्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ
ये भी पढ़ें : मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां के प्रति किया जागरूक
ये भी पढ़ें : द्वितीय जिला स्तरीय द्वंद्व प्रतियोगिता, बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से
ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन