आज समाज डिजिटल,कनीना:

कनीना से करीरा तक महज 3 किलोमीटर सड़क मार्ग जो रोड़े और पत्थर डालकर सीमेंटेड तथा ईटों का बनाया जा रहा था किंतु बीच में ही कार्य को रुकवा देने के बाद अब करीब 6 माह से कार्य बंद है। क्षेत्र के लोगों ने इस मार्ग को अविलंब निर्मित किए जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि करीरा में एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय है वहीं पर राजा वाली बणी धार्मिक स्थान तथा अन्य गांव को जाने वाले मार्ग भी जहां स्थित है। ऐसे में करीरा के महिपाल सिंह, निरंजन कुमार एवं आसपास के संदीप, सुरेश, महेश, दिनेश आदि ने सरकार से मांग की है कि इस सड़क मार्ग को अविलंब पूरा किया जाए ताकि आवागमन में बाधा न आए। जिला उपायुक्त नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष होते हैं किंतु उनके बार-बार आने जाने के बावजूद भी यह मार्ग अधूरा पड़ा है।

 

ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव