शनिवार को घर का सामान लेने गई थी महिला
रविवार को गांव बुडाना में मिला था महिला का शव
(आज समाज) हिसार: जिले के गांव बुडाना निवासी 50 वर्षीय महिला घर का सामान लेने शनिवार को नारनौंद गई थी। देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन महिला का सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह उचाना रोड पर गांव बुडाना के जलघर के सामने महिला का एक कटा हुआ हाथ मिला। कटा हुआ हाथ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के हाथ को कुत्तों ने नौचा हुआ था। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के एरिया में शव की तलाश की।
कुछ दूरी पर महिला का शव भी बरामद हो गया। सोमवार सुबह पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू की। शाम को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपना चाहा तो उन्होंने शव लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक महिला की हत्या करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वह शव नहीं लेंगे।
इतना ही नहीं परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमबार रात करीब 8 बजे चंडीगढ़-हिसार हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बहुत समझाया लेकिव वह जाम खोलने को राजी नहीं हुए। इसके बाद डीएसपी राज सिंह लालका ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। डीएसपी राज सिंह लालका ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीम में गठित की गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…