पेपर मिल पर कार्रवाई की मांग

0
264

मिल से फैल रहे प्रदूषण को लेकर सांसद ने सीएम को लिखा पत्र
आज समाज डिजिटल, गढ़शंकर:
श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर गढ़शंकर तहसील के गांव सैला खुर्द में गंभीर बीमारियों का कारण बन रही पेपर मिल द्वारा फैलाए जाते प्रदूषण के संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि सांसद तिवारी को मिले हलके के एक शिष्टमंडल ने उन्हें पेश आ रही समस्या का जिक्र किया था। जिनका कहना था कि इस प्रदूषण के चलते कई लोग बीमार पड़ चुके हैं और जानवरों की मौत भी हो चुकी है। जिस बात का सख्त नोटिस लेते हुए सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पत्र में सांसद तिवारी ने लिखा है कि उन्हें मिले जिला होशियारपुर के तहसील गढ़शंकर के अलग-अलग गांवों की पंचायतों और लोगो के अनुसार गांव सैला खुर्द में बने एक कागज मिल के प्लांट से कई तरह का जहरीला केमिकल, गंदगी, गैस इत्यादि छोड़े जाते हैं, जिसका आसपास के गांवों के लोगों और इलाके में बसने वाले जानवरों की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। यहां तक कि कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है। गांव वालों का आरोप है कि उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से संपर्क कायम किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर सांसद तिवारी ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।