बीजिंग : चीन के कई प्रांतों में कोरोना का डेल्टा वेरियंट

0
323

आज समाज डिजिटल, बीजिंग:
चीन में कोरोना वायरस एक फिर से कहर की ओर बढ़ रहा है। चीन में कोरोना के 180 से अधिक मामले देखने को मिले। डेल्टा वेरिएंट के फैलने की चिंता बढ़ती जा रही है। यह आंकड़ा पिछले महीने शुरू महामारी के बाद सर्वाधिक है।
एनएमसी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन में ये मामले आए हैं। 35 लोग बाहर से यात्रा करके आए थे और 38 में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। हुबेई प्रांत में वर्तमान में 68 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें 55 मरीज मुख्यत: प्रांतीय राजधानी वुहान में स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए।
कई शहरों में मास्क फिर अनिवार्य
देश के 23 में से 13 प्रांतों में डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण अधिकारियों में चिंता है। ऐसे में रविवार से ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कोविड-19 मामलों वाले प्रांतों से लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है।
54 की हालत गंभीर
एनएचसी के अनुसार चीन में कम से कम 1,702 लोगों का इलाच चल रहा है. इनमें से 54 की हालत गंभीर है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण से 4,636 लोगों की मौत हुई थी।
वुहान में आया था सबसे पहला केस
चीन के वुहान में 2019 में सबसे पहले कोरोना का मामला सामने आया था. वुहान शहर की आबादी करीब 1.2 करोड़ है और वहां पहले ही व्यापक स्तर पर जांच की जा रही है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रांत में बिना लक्षण वाले 80 मरीजों का इलाज चला है, इनमें से 63 स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए हैं।
अमेरिका भी बरसा चीन पर
इस बीच चीन ने महामारी के सबसे खराब प्रबंधन को लेकर अमेरिका पर निशाना साधा है। चीन के तीन बड़े इंस्टीट्यूट्स ने एक संयुक्त विचार में कहा कि अमेरिका एक हारा देश है। कोरोना वायरस का आउटब्रेक यहीं से होने का संदेह है। इस स्टडी में यह भी कहा गया कि अमेरिका में कोरोना की शुरुआत होने की अंतरराष्ट्रीय जांच की जानी चाहिए। यह बात चीन का विदेश मंत्रालय भी कह चुका है।
बीजिंग में यात्रा पर प्रतिबंध
दुनिया में अब तक कई करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 18.3 करोड़ लोग ठीक हुए, जबकि 43.15 लाख लोगों की इस बीमारी के चलते जान गई है। फिलहाल 1.65 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा हैं।