Delhi Weather Update : बूंदाबांदी, ठंडी हवा से बदला दिल्ली का मौसम

0
80
Delhi Weather Update : बूंदाबांदी, ठंडी हवा से बदला दिल्ली का मौसम
Delhi Weather Update : बूंदाबांदी, ठंडी हवा से बदला दिल्ली का मौसम

कल भी खराब रहेगा मौसम, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में हल्की बारिश व ठंडी हवाओं का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश व बर्फबारी जारी है। आज सुबह से ही दिल्ली में आसमान पर बादल छाए हुए थे। सुबह करीब छह बजे से बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया जो बाद दोपहर तक भी जारी था। इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं जिससे मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

इससे तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया था। इसके चलते सुबह व शाम ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है। वहीं, मौसम विभाग की माने तो 2 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।

बुधवार को 32 डिग्री से ज्यादा था तापमान

इधर बुधवार को आसमान साफ रहा। सूरज की तपिश ने गर्मी का अहसास कराया। सुबह के समय हल्की ठंड रही, जबकि शाम को लोगों को ठंड का कम अहसास हुआ। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे में हवा में आर्द्रता का स्तर 86 और 39 फीसदी रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक के साथ 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।

अभी भी नहीं सुधर रही हवा की हालत

हवा की गति कम होने से राजधानी की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 247 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। इसमें मंगलवार की तुलना में 39 सूचकांक का इजाफा हुआ। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को आंखों में जलन व हवा में सांस लेने में तकलीफ महसूस की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक हवाएं खराब श्रेणी में ही रहेंगी। शनिवार से प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हम किसी भी जांच के लिए तैयार : अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग