लोगों को राहत देने क लिए पीडब्लूडी ने तैयार किया मास्टर प्लान
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। वर्तमान में दिल्ली की जनता जिन समस्याओं से हर रोज दो चार हो रही है उनमें से टूटी हुई सड़कें भी प्रमुख है। एक सर्वेक्षण के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण और जाम का कारण सड़कों का बुरा हाल भी है। यही कारण है कि बीते विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों द्वारा दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों को चुनावी मुद्दा बनाया था। यही नहीं भाजपा के सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग को तुरंत इस दिशा में काम करने के आदेश दिए थे।
सात हजार गड्ढे भरेगा विभाग
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) 30 अप्रैल तक अपने अधिकार क्षेत्र में आने वालीं सड़कों के 7,000 गड्ढे भरेगा। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में निर्देश जारी किया है। गत 21 फरवरी को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिपरिषद के समक्ष इस बारे में एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया था। इस प्रेजेंटेशन में विभिन्न निविदाओं को आमंत्रित करने और काम शुरू करने के लिए कुछ समय सीमाएं निर्धारित की गई थीं, इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों को इन समयसीमाओं का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
विभाग के अधिकारी ने कहा कि रखरखाव वैन का उपयोग करके गड्ढे भरे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत की आवश्यकता वाले 20 लाख वर्ग मीटर सड़क पैच की पहचान की है। इन मरम्मतों के लिए निविदा प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरी होने की उम्मीद है, साथ ही पूरा होने का लक्ष्य 30 अप्रैल निर्धारित किया गया है।
मजबूत किया जाएगा राजधानी का सड़क नेटवर्क
दिल्ली की सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री प्रवेश वर्मा ने पीरागढ़ी चैक से टिकरी बार्डर तक 13.23 किमी लंबे दिल्ली-रोहतक रोड (एनएच-10) को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस महत्वपूर्ण फैसले को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सैद्धांतिक रूप से सहमति दे चुके हैं, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग को हाईवे में बदलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। वर्तमान में दिल्ली सरकार के हिस्से वाली इस सड़क ही हालत कई जगहों पर बेहद खराब है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : यमुना को साफ करना हमारा उद्देश्य: प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें : Delhi CM News : सरकार का एजेंडा विपक्ष तय नहीं कर सकता : सीएम