आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली के मंडी हाउस गोलचक्कर को खूबसूरत बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने पूरी योजना तैयार की है।
उल्लेखनीय है कि मंडी हाउस गोलचक्कर सिंकदरा मार्ग से लेकर बाराखंबा मार्ग के जरिये कनाट प्लेस को जोड़ता है। इस गोलचक्कर पर फिरोजशाह रोड के साथ ही कापरनिकस मार्ग जैसे प्रमुख छह रोड हैं। जिनका बड़ी संख्या में लोग उपयोग करते हैं। मंडी हाउस गोलचक्कर के पास राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ललित कला अकादमी, त्रिवेणी कला संगम, श्रीराम सेंटर, एलटीजी सभागार, साहित्य अकादमी जैसे प्रमुख स्थान हैं। जिसमें बड़ी संख्या में कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगों का जमावड़ा यहा आसपास रहता है। वह लोग कभी चाय और तो कभी खान पान के लिए आस-पास लगी दुकानों पर आते हैं। लोगों को यह गोलचक्कर आधुनिक और आकर्षक का एहसास दें इसको इसके अनुरुप ही विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी