शनिवार को 153 दर्ज किया गया एक्यूआई, हवा साफ होने के बाद ग्रेप की पाबंदियां पूरी तरह से हटाई गई

Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली और आसपास के एरिया में हवा साफ और स्वच्छ होती नजर आ रही है। वायुमंडल में यह परिवर्तन उत्तर पश्चिम की तरफ से पिछले दो दिन से चल रही तेज हवाओं की वजय से संभव हो सका है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई माह से वायु प्रदूषण अपने उच्च स्तर पर बना हुआ था। जिससे दिल्ली व एनसीआर के लोग परेशान थे। अब मौसम विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि कुछ दिन लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का मौका मिलेगा।

सीएक्यूएम ने लिया अहम फैसला

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) 1 के तहत लागू पाबंदियों को हटा दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने यह कदम राजधानी में शनिवार को आए वायु प्रदूषण में सुधार को देखने के बाद लिया। ग्रेप के पहले चरण के तहत सड़क किनारे भोजनालयों, होटलों व रेस्तरां में कोयले के इस्तेमाल पर रोक थी, लेकिन अब ये दोबारा शुरू हो जाएंगे।

शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार हो साफ हुई हवा

राजधानी में हवा की गति तेज होने व दिशा बदलने से प्रदूषण में सुधार आया है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 153 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी है। इसमें शुक्रवार की तुलना में 52 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि मंगलवार तक एक्यूआई मध्यम श्रेणी में बरकरार रहेगा। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 182 दर्ज किया गया। वहीं, फरीदाबाद में एक्यूआई सबसे कम 103 रहा।

इसी कड़ी में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने धौला कुआं से शिव मूर्ति इंटरचेंज, गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे पर चल रहे निर्माणकार्य, ट्रैफिक जाम वाले प्वाइंट व ग्रीन स्ट्रेच का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रदूषण नियंत्रण समिति, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया, नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सिरसा ने जाम व प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : Delhi Power Cut : दिल्ली में बिजली कटों से लोग परेशान

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : सौरभ भारद्वाज को राहत, नहीं चलेगा मानहानि का केस