बारिश के बाद भी नहीं मिली राहत, अब दिल्ली को सता रहा दिल्ली का प्रदूषण
Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : अक्टूबर के पहले सप्ताह से गैस चैंबर में तबदील हुई राजधानी दिल्ली में हालात अभी भी ज्यों के त्यों हैं। पिछले करीब तीन माह से दिल्ली के लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दिल्ली में प्रदूषण से राहत के लिए मौसम विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई थी कि बारिश होने से जरूर कुछ राहत मिलेगी। लेकिन ऐसा भी संभव नहीं हो पाया। सोमवार को पूरा दिन राजधानी में हल्की बारिश का दौर जारी रहा। इसके बावजूद हवा में प्रदूषण की मात्रा में कमी नहीं आई और एक्यूआई बेहद गंभीर स्थिति में बना रहा। दिल्ली में यह अभी भी 400 के पार है।
दिनभर छाई रही स्मॉग की चादर
सोमवार को दिनभर स्मॉग की मोटी चादर छाई रही। इसके चलते लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ा। वाहन चालकों को आंखों में चुभन आदि की समस्या होती दिखाई दी। दूसरी तरफ भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार हवा पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह किलोमीटर प्रतिघंटे रही। जोकि शाम को चार किलोमीटर प्रतिघंटे चली। ऐसे में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में है।
दिल्ली में 21 जगह एक्यूआई 400 से ज्यादा
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई बवाना 474, रोहिणी 461, अशोक विहार 451,नेहरू विहार 444,
जहांगीरपुरी 443, मुंडका 442, डीटीयू 419 दर्ज किया गया। एनसीआर में दिल्ली के बाद गाजियाबाद सबसे अधिक प्रदूषित रहा। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। ऐसे में लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि मंगलवार से प्रदूषण में सुधार होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत