289 दर्ज किया गया एक्यूआई, सोमवार को रहा था 314

Delhi Pollution (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली के लोगों को चुनावी व मौसम की गर्मी के बीच एक बार फिर से खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। दिल्ली की हवा लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है और लोग साफ हवा के लिए तरस रहे हैं। ज्ञात रहे कि हवा में प्रदूषण की मात्रा इतनी ज्यादा हो चुकी है कि इसमें बहुत कम सुधार देखने को मिल रहा है। केवल एक दो दिन की राहत के बाद फिर से प्रदूषण की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसके बाद हालात पहले जैसे हो जाते हैं।

मंगलवार को भी खराब श्रेणी में रही हवा

मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। सीपीसीबी के मुताबिक, राजधानी का एक्यूआई 289 दर्ज हुआ। एक दिन पूर्व सोमवार को यह 314 रहा था। यानी 24 घंटे के दौरान इसमें 25 अंकों की गिरावट आई है। एनसीआर के शहरों में भी कहीं मध्यम और कहीं खराब श्रेणी में एक्यूआइ दर्ज किया गया।

आज से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली समेत समस्त उत्तर भारत में बारिश की संभावना है। इससे यदि दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को अच्छी बारिश होती है तो उसके बाद राजधानी के लोगों को प्रदूषित हवा से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

हर साल बन जाती है यही स्थिति

देश की राजधानी में हर साल प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच जाता है। इसके बाद यह स्थिति कुछ दिन की नहीं बल्कि कई महीनों के लिए बन जाती है। इस साल भी अक्टूबर से दिल्ली की हवा में जहर घुलने लग गया था। नवंबर में दिवाली व अन्य त्योहारों के अवसर पर यह अपने चरम पर पहुंच गया था। उसके बाद से दिल्ली वासियों को इस प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। बीच-बीच में कुछ दिन बारिश और तेज हवा के चलते प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आती है लेकिन एक दो दिन बीतने के बाद पहले जैसी ही स्थिति बन जाती है जिससे सांसों पर संकट लगातार बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : सोमवार के बाद मंगलवार भी रहा गर्म