Delhi Air Pollution : दिल्ली की हवा दम घोंटू, एक्यूआई 400 के पार

0
121
Delhi Air Pollution : दिल्ली की हवा दम घोंटू, एक्यूआई 400 के पार
Delhi Air Pollution : दिल्ली की हवा दम घोंटू, एक्यूआई 400 के पार

नहीं सुधर रहे हालात, शनिवार के मुकाबले रविवार को ज्यादा रहा प्रदूषण

Delhi Air Pollution (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दम घोंटू हवा का दौर जारी है। पिछले करीब ढाई महीने से राजधानी गैस चैंबर में तब्दील है। राहत की आस दिल्ली वासियों को अभी दिखाई नहीं दे रही। जिसके चलते लोगों का बुरा हाल है। रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया। शनिवार के मुकाबले 39 सूचकांक की वृद्धि हुई। सुबह के समय आसमान में धुंध के साथ स्मॉग की चादर छाई नजर आई। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी महसूस हुई।

ऐसे में लोग मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलते दिखे। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू होने के बावजूद राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। ऐसे में लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि बुधवार से प्रदूषण में सुधार होने का अनुमान है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की उम्मीद है।

अब पराली नहीं ये हैं प्रदूषण के कारक

रविवार को सुबह से ही कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन आसमान में स्मॉग की मोटी चादर लिपटी रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शाम को हवा की चाल छह किलोमीटर रही। इससे प्रदूषक कण और संघन हो गए। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है।

डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.085 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.201 फीसदी, सड़कों की धूल से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 0.942 और निर्माण कार्यों से होने वाली प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.857 फीसदी रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 1900 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 1300 घन मीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। साथ ही, मिक्सिंग डेप्थ 1150 मीटर दर्ज की गई।

राजधानी के 26 एरिया में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में

बुराड़ी, आनंद विहार समेत 26 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके अलावा, आया नगर समेत आठ इलाकों में एक्यूआई 300 के पार व दिलशाद गार्डन में एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। एनसीआर में दिल्ली के बाद गुरुग्राम सबसे अधिक प्रदूषित रहा।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत