होटलों, रेस्तरां में रही लोगों की भीड़, धार्मिक स्थलों पर की गई विशेष पूजा अर्चना
पुलिस का रहा कड़ा पहरा, जगह-जगह रहे सुरक्षा कर्मी मौजूद
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली वालों ने इस बार भी दिल खोलकर नए साल का स्वागत किया। मंगलवार शाम से ही लोगों का होटलो, रेस्तरां आदि में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जोकि देर रात तक जारी रहा। यहां पर लोगों ने अपने परिजनों और चाहने वालों के साथ खुशी-खुशी और नाचते-गाते हुए नए साल का शुभारंभ किया। दूसरी तरफ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ होटल व रेस्तरां वालों ने भी सुरक्षा कर्मी तैनात किए हुए थे। दिल्ली में कनाट प्लेस में लोगों की सबसे ज्याद भीड़ रही।
धार्मिक स्थलों पर विशेष पूजा
एक तरफ जहां होटल, रेस्तरां में नया साल मनाने वालों की भीड़ रही तो वहीं धार्मिक स्थलों पर भी खूब चहल-पहल रही। दिल्ली के सभी प्रमुख मंदिरों और गुरुद्वारों में विशेष प्रबंध किए गए। यहां पर सामान्य के मुकाबले कहीं ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिरों में जहां विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया तो वहीं गुरुद्वारों में कीर्तन दीवान सजाए गए।
बुकिंग वालों को ही मिला प्रवेश
भीड़ को संभालने के लिए कनॉट प्लेस सहित सभी बड़े होटलों में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश करने दिया गया जिन्होंने एडवांस में बुकिंग कराई हुई थी। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कर्मी, पीसीआर वैन व पीसीआर बाइक जगह-जगह पर तैनात रहे। पुलिस की ओर से कनॉट प्लेस के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेड लगाए गए। यहां पर आठ बजे से पहले लोगों का आने का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर रात तक रहा। आठ बजे के बाद पुलिस ने बैरिकेड लगा कर रास्ते को रोक दिया। इसके बाद लोग पैदल ही अपने गतंव्य तक पहुंचे।
ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : लोगों को धोखे का शिकार बना रहे केजरीवाल: बीजेपी
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : आज और कल दिल्ली वासियों को सताएगी सर्दी