Delhi Weather Update : मौसम की दोहरी मार के लिए तैयार रहें दिल्लीवासी

0
241
Delhi Weather Update : मौसम की दोहरी मार के लिए तैयार रहें दिल्लीवासी
Delhi Weather Update : मौसम की दोहरी मार के लिए तैयार रहें दिल्लीवासी

हवा में प्रदूषण के साथ कोहरा बढ़ाएगा परेशानी

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने से जहां राजधानी के लोग पिछले एक माह से ज्यादा समय से परेशान हैं वहीं अब उनकी परेशानी दोगुनी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व उसके साथ लगते एरिया में आज से कोहरे की वापसी हो सकती है। ऐसे में वातावरण में मौजूद धूंआ और धुंध लोगों की परेशानी दो दोगुना कर सकते हैं। राजधानी में गुरुवार के लिए मध्यम से लेकर घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसे में दृश्यता में कमी आएगी। वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

बुधवार को भी दी थी धुंए ने दस्तक

बुधवार को सफदरजंग हवाई अड्डे पर हल्का कोहरा छाया रहा। यहां सुबह सात बजे न्यूनतम दृश्यता 900 मीटर दर्ज की गई, जो 8:30 बजे 1600 मीटर हो गई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसमें बीते 24 घंटे में 0.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य 10.4 डिग्री दर्ज किया गया।

अब पराली नहीं है प्रदूषण का कारण

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में प्रदूषण की मात्रा अब पराली के धुंए से नहीं बल्कि वाहनों के धूंए से बढ़ रही है। आईआईटीएम के डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक, हवा में दिल्ली के वाहनों से होने वाली प्रदूषण की हिस्सेदारी मंगलवार भारी रही। इसका हिस्सा 22 फीसदी से ज्यादा रहा। जबकि सोमवार यह 17 फीसदी के करीब था। इस दौरान पराली के धुएं का हिस्सा करीब सात फीसदी रिकार्ड किया गया। आईआईटीएम का अनुमान है कि बुधवार को भी मौसमी दशाओं में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। दिन भर हवाएं 4-6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इसका पैटर्न मंगवार की तरह ही रहेगा। सुबह दिल्ली में स्मॉग की चादर छाई रहेगी। दिन में मामूली सुधार के बाद शाम को दोबारा से हालात बिगड़ने का अंदेशा है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हमारा सफर संघर्ष और चुनौती की कहानी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना