New Flyover, नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी बाग के क्लब रोड़ स्थित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अगले महीने में पूरा हो जाएगा. इस फ्लाईओवर का 90% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और आधे से ज्यादा फ्लाईओवर पर सड़क बनकर तैयार हो चुकी है. इस फ्लाईओवर के निर्माण से वाहन चालकों के समय और ईंधन की बचत होने के साथ ही ट्रैफिक जाम के झंझट से छुटकारा मिलेगा.
वेस्ट दिल्ली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट के तहत तैयार हो रहे पंजाबी बाग फ्लाईओवर की लंबाई 1.1 किलोमीटर की है. 6 लेन के इस फ्लाईओवर की एक तरफ की चौड़ाई 11.50 मीटर है. यानि दोनों तरफ की कुल चौड़ाई 23 मीटर होगी.
लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर की पांच स्लैब डालने का कार्य बचा हुआ है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. एक स्लैब को डालने में अधिकतम 5 से सात दिन लगते हैं. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से काम में खलल पड़ रहा है लेकिन निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने का लगातार प्रयास हो रहा है. इससे अगस्त के महीने में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने की पूरी संभावना है.
अधिकारी के मुताबिक, इस फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट पूरा होने में हाई टेंशन पावर केबल और करीब 30 से अधिक पेड़ ऐसे थे जोकि काम में रोडा बन रहे थे, लेकिन अब तय किया गया है कि जो पेड़ बीच में आ रहे, उतनी जगह को छोड़कर या फिर उन्हें हल्का- सा छांटकर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया है. फिलहाल, पेड़ अपनी ही जगह पर लगे हुए हैं, उनसे अब कोई बाधा नहीं है.
पंजाबी बाग फ्लाईओवर निर्माण से बाहरी दिल्ली से लेकर पश्चिमी दिल्ली के लाखों वाहन चालकों को इसका फायदा मिलेगा. राजौरी गार्डन से नेताजी सुभाष पैलेस की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के साथ ही धौलाकुंआ से राजौरी गार्डन और जनकपुरी आने वाले लोगों के ईंधन के साथ ही समय की भी बचत होगी. इतना ही नहीं, फ्लाईओवर के नीचे लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा.
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…