New Luxury Residential Project ‘Anantam’ : गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में जल्दी ही एक और गगनचुंबी इमारत देखने को मिलेगी. सेक्टर 85 में विकसित होने वाली इस परियोजना में 3 टावर होंगे. हर टावर 59 मंजिल ऊंचा होगा. गंगा रियलिटी इस नए लग्जरी आवासीय प्रोजेक्ट ‘अनंतम’ के अंतर्गत 1200 करोड़ का निवेश करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि यह गुरुग्राम और दिल्ली के रियल एस्टेट इतिहास में अब तक का सबसे ऊंचा आवासीय टावर होगा.
4 करोड़ से भी ज़्यादा होगी फ्लैट्स की कीमत
इसमें कुल 524 यूनिट्स होगी, जिसमें प्रति स्क्वायर फीट का न्यूनतम रेट 16,500 रूपए होगा. इस प्रकार से एक फ्लैट की कीमत 4 करोड रुपए से भी ज्यादा होने वाली है. इस परियोजना के तहत सर्वेंट क्वार्टर, यूटिलिटी रूम, 2392 वर्ग फुट के 3 बीएचके यूनिट्स तथा 3101 वर्ग फुट के 4 बीएचके यूनिट्स होंगे होंगे.
इन अपार्टमेंट की द्वारका एक्सप्रेसवे, ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट, NH8 और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से काफी अच्छी कनेक्टिविटी होगी. अनुमान है कि इस परियोजना से गंगा रियलिटी को 2000 करोड़ की बिक्री का राजस्व प्राप्त होगा.
स्मार्ट टेक्नोलॉजी का होगा उपयोग
इसके बारे में जानकारी देते हुए गंगा रियल्टी के संयुक्त प्रबंध निदेशक विकास गर्ग ने बताया कि इस परियोजना के तहत बनने वाले अपार्टमेंट में स्मार्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा, जिनमें सोलर पैनल, जल पुनर्चक्रण प्रणाली, स्मार्ट होम लाइटिंग और AI कैपेबल सिक्योरिटी इक्विपमेंट शामिल होंगे. यहां क्लब हाउस 4 इंफिनिटी पूल, जिम, योग कक्ष, वेधशाला डेक ओर कैफे बनाए जाएंगे.
इसके साथ ही, यहां टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, स्क्वैश, पिलेट्स, क्रिकेट पिच, बैडमिंटन कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंक, बच्चों का खेल क्षेत्र, योग डेक और ध्यान कक्ष जैसी सुविधाएं होंगी.