Delhi Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश, कई जगह जलभराव

0
163
Delhi Weather Updates दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश, कई जगह जलभराव
Delhi Weather Updates : दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश, कई जगह जलभराव

Heavy Rain In Delhi-NCR, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आज सुबह-सुबह जोरदार बारिश हुई जिससे कई जगह जलभराव हो गया और ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार शाम को भी राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। दूसरी तरफ गुरुग्राम में हुई बारिश के कारण सेक्टर-52ए में बरसाती पानी भर गया। मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग में गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक बारिश दर्ज हुई। वहीं आया नगर में सबसे ज्यादा 53 एमएम बारिश दर्ज हुई। रिज क्षेत्र में 16.8 एमएम, पालम में 7.9 एमएम और लोदी रोड में 7.8 एमएम बारिश दर्ज हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई।

प्रादेशिक मौसम विभाग केंद्र के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री नीचे है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाए जो सामान्य से दो डिग्री कम है।