Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

0
621
Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

Delhi Pollution, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होने लगी है। शुक्रवार को भी शहर में कई जगह अलसुबह धुंध की एक परत छाई रही और आज भी अलसुबह कई स्थानों पर यही स्थिति रही। इस दौरान पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार और अक्षरधाम व आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में 334 दर्ज किया गया।

जानें एक्यूआई कब अच्छा, कब खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के अनुसार एक्यूआई नीचे दी गई स्थितियों में अच्छा, मध्यम व बहुत खराब श्रेणी में होता है।

  • शून्य से 50 के बीच अच्छा
  • 51 से 100 के बीच संतोषजनक
  • 101 से 200 के बीच मध्यम
  • 201 से 300 के बीच खराब
  • 301 से 400 के बीच बहुत खराब
  • 401 से 450 के बीच गंभीर

आने वाले दिनों में बढ़ सकती है दिक्कत

मौजूदा स्थिति पर अगर गौर करें तो आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। भीकाजी कामा प्लेस इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 273 पर पहुंच गया। वहीं एम्स व आसपास के क्षेत्रों में भी धुंध की पतली परत के चलते एक्यूआई 253 दर्ज किया गया।

आईटीओ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 दर्ज 

नई दिल्ली के आईटीओ इलाके में भी आज सुबह धुंध की एक पतली परत रही, जिससे यहां AQI 226 पर दर्ज किया गया। वहीं इंडिया गेट इलाके में यह 251 पर पहुंच गया। दिल्ली के लोगों का कहना है कि महज दो दिन में राजधानी में प्रदूषण बहुत बढ़ गया है और सरकार को इस पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास तेज करने चाहिए। अभी ऐसा नहीं किया गया तो दिवाली के मौके पर समस्या और गंभीर हो जाएगी।

अलर्ट मोड पर दिल्ली सरकार

प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार भी अलर्ट मोड पर है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक राजधानी में 13 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं और यहां पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एमसीडी विभाग को लगातार हॉटस्पॉट का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही धूल भरे प्रदूषण को कम करने के लिए 80 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं।

शुक्रवार को दिन में उमस से बेहाल रहे लोग

दिल्ली में शुक्रवार को दिन में मौसम हैरान करने वाला रहा। यहां उमस रही और लोंगो इससे बेहाल हो गए। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व एनसीआर में इस दौरान अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। वहीं, दिन में आर्द्रता का स्तर 51 से 91 फीसदी दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Karmayogi Saptah: पीएम मोदी आज करेंगे नेशनल लर्निंग वीक की शुरुआत