Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Weather Update, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में आज सूबह तूफान के साथ भारी बारिश हुई जिससे कुछ दिन से पड़ रही प्रचंड गर्मी व उमस से राजधानी के लोगों को राहत मिली है। वहीं बाढ़ से बीते कई दिन से घिरे पूर्वोत्तर राज्य असम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हर संभव मदद पहुंचाने का ऐलान किया है। इससे पहले 22 जून को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया था।
इसी सप्ताह बुधवार सुबह भारी बारिश के बाद गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था। खासतौर पर एक्सप्रेसवे में पानी जमा होने के कारण यहां 5 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम हो गया। बड़े पैमाने पर देरी के कारण लोगों को अत्यधिक असुविधा हुई और सार्वजनिक परिवहन भी बाधित हुआ। यात्रियों से भरी एक बस एक घंटे से अधिक समय तक जलभराव में फंसी रही और इंतजार करने के अलावा कुछ नहीं कर सकी।
अमित शाह ने आज सुबह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
अपने ट्वीट में गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कठिन समय में असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। भारी बारिश के कारण, असम कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं और लाखों लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।गृह मंत्री ने कहा, मैंने सीएम हिमंत बिस्वा जी से बात की है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही राहत और बचाव अभियान चला रही हैं और पर्याप्त बल मौजूद हैं।
असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, राज्य में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन 15 जिलों में लगभग 4.01 लाख लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटों में नलबरी जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 3 हो गई है।
एएसडीएमए ने कहा, अकेले बजाली जिले में लगभग 2.22 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, इसके बाद बारपेटा में 1.04 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, नलबाड़ी में 40668 लोग प्रभावित हुए हैं, लखीमपुर में 22060 लोग, दर्रांग में 8493 लोग, गोलपारा जिले में 4750 लोग प्रभावित हुए हैं। बजाली, बक्सा, बारपेटा, चिरांग, दरांग, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, लखीमपुर, नागांव, नलबाड़ी, तामुलपुर जिलों के 42 राजस्व मंडलों के अंतर्गत 1118 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर मूसलाधार बारिश के बाद जोरहाट जिले के नेमाटीघाट और सोनितपुर जिले के तेजपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बाढ़ प्रभावित जिलों में 8469.56 हेक्टेयर फसल भूमि बाढ़ के पानी में डूब गई है। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित 14 जिलों में 101 राहत शिविर और 119 राहत वितरण केंद्र स्थापित किए हैं और इन राहत शिविरों में 81352 लोगों ने शरण ली है।
यह भी पढ़ें :
Connect With Us: Twitter Facebook
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…