Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना

0
106
Delhi Weather दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना
Delhi Weather : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना

Delhi Weather Update 9 August, 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज फिर बारिश हुई और उसम भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। सुबह से ही यहां बादल छाए थे। गुरुवार को दिन में राष्ट्रीय  राजधानी में हल्की बारिश होने से उमस बढ़ गई थी।हालांकि  शाम को तेज हवाएं चलने से थोड़ी ठंडक महसूस हुई। मौसम विभाग का कहना है कि पूरी दिल्ली में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य रहा और न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया।

अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया था। शनिवार और रविवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। गुरुवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में सुबह हल्की फुहार के साथ बारिश हुई। वहीं, दिन भर बादल व सूरज की लुका छिपी का खेल चलता रहा। इसके बाद तेज धूप निकल आई। इससे उमस और बढ़ गई।

आबोहवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार

राष्ट्रीय राजधानी में आबोहवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार है।गुरुवार  को वायु गुणवत्ता सूचकांक 53 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक हवा संतोषजनक श्रेणी में बनी रहेगी। एनसीआर में नोएडा की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 40 सूचकांक दर्ज किया गया। यह संतोषजनक श्रेणी में है। गाजियाबाद में 43, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 65, गुरुग्राम में 81 व फरीदाबाद में 60 एक्यूआई रहा।