Delhi Today Weather, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज के लिए भी यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। इससे पहले पिछले कल यानी शनिवार को लगातार चौथे दिन बारिश कहीं तेज तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।

कल शाम तक 1.3 मिमी बारिश दर्ज

प्रादेशिक मौसम मानक वेधशाला सफदरजंग के अनुसार शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 1.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 32.8 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 25.8 दर्ज किया गया।

एक्यूआई संतोषजनक, कल 71 दर्ज किया गया

मौसम विभाग द्वारा आज के लिए जारी येलो अलर्ट के चलते राजधानी में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। बारिश होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार है। पिछले कल यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 71 रहा। एनसीआर में नोएडा का एक्यूआई सबसे कम 53 रहा जो संतोषजनक श्रेणी है।

डूबने से 11वीं के दो छात्रों की मौत

प्रेम नगर के रानीखेड़ा में शुक्रवार शाम को खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से 11वीं के दो छात्रों की मौत हो गई। परिवारवालों का कहना है कि बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे और उसी दौरान पानी में गिर गए। मृतकों में 17 वर्षीय मयंक और 17 ही वर्षीय दिव्यांश हैं। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।