Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में रात से बारिश जारी, सड़कें पानी से लबालब, कई जगह जाम

0
137
Delhi Weather दिल्ली-एनसीआर में रात से बारिश जारी, सड़कें पानी से लबालब, कई जगह जाम
Delhi Weather : दिल्ली-एनसीआर में रात से बारिश जारी, सड़कें पानी से लबालब, कई जगह जाम

Delhi Aaj Ka Mausam, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में देर रात से हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव होने से आम-जनजीवन बुरी तरह बाधित हो गया है। राजधानी के अलावा फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम व नोएडा में कई जगह सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं, जिस वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फरीदाबाद के बड़खल सेक्टर 28 स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री के घर के आगे सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया। वहीं एनएचपीसी अंडर पास में कार फंस गई। सेक्टर 33 में भरा बारिश का पानी लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया।

तापमान गिरा, उमस से मिली राहत

बारिश के साथ हल्की हवाएं भी चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट के चलते उमस से राहत मिली है। 27 अगस्त की रात को भी एनसीआर में तेज बारिश हुई और फिर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद पिछले कल यानी 28 अगस्त की देर रात से फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब कुछ हल्का हुआ है।

इन इलाकों में जलभराव

दिल्ली के दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस के आसपास मिंटो रोड, मुनिरका, आरके पुरम, मेहरौली और प्रहलादपुर समेत नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में पूरी रात बारिश होती रही। धौला कुआं में बारिश के बाद जलभराव के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कैंट इलाके के परेड ग्राउंड अंडरपास में भी जलभराव के कारण परेशानी हो रही है। महरौली-बदरपुर रोड पर भी हाल बेहाल है। टिगरी इलाके में जलभराव हुआ है। पूर्वी दिल्ली में भी कई जगह जलभराव की खबरें हैं।