Delhi Water Crisis: दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच पानी को लेकर खींचतान

0
122
Delhi Water Crisis
दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच पानी को लेकर खींचतान।

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Water Crisis, नई दिल्ली: दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच पानी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है और केजरीवाल सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। उन्होंने याचिका दायर कर कहा है कि दिल्ली को एक महीना अतिरिक्त पानी दिया जाए।

केजरीवाल सरकार का बीजेपी से आग्रह

केजरीवाल सरकार ने बीजेपी से आग्रह किया गया है कि वह हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश की अपनी सरकारों से राष्ट्रीय राजधानी को एक महीने तक पानी उपलब्ध कराने के लिए कहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह राजनीति करने का समय नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, मुझे 2 जून को जेल में सरेंडर करना है, लेकिन दिल्ली के काम नहीं रुकने देंगे, जेल के अंदर से ही हम सरकार चलाएंगे।

हरियाणा पर पानी की कटौती का आरोप

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि रिकॉर्ड तापमान के बीच हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से के पानी की कटौती कर रही है। यमुना में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिस कारण दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते इन दिनों दिल्ली की अतिरिक्त पानी की जरूरत है। केजरीवाल ने कहा, यदि बीजेपी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दे तो राजधानी वासी बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे।

दिल्ली सरकार ने कृत्रिम जलसंकट उत्पन्न किया : बीजेपी

बीजेपी नेतृत्व ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय के सामने विरोध-प्रदर्शन कर दिल्ली सरकार पर कृत्रिम जलसंकट उत्पन्न करने का आरोप लगाया। वहीं प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा ने गुरुवार को भी जलमंत्री आतिशी के निवास के समीप मटका फोड़ प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के कारण उत्पन्न हुए जल संकट से पूरी दिल्ली परेशान है। मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि महिलाएं 52 डिग्री तापमान में भी घर से बाहर केवल पानी संकट को लेकर निकलने को मजबूर हुई हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook