मामले की जांच के लिए दिल्ली विस ने बनाई समिति

0
350
Delhi Vis formed a committee to investigate the matter
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
सेवा विभाग की ओर से विधायकों के सवालों का जवाब नहीं देने के मामले की जांच के लिए दिल्ली विधानसभा ने मंगलवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया और इस मुद्दे पर 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी। यह कदम सदन में मानसून सत्र के दूसरे दिन सेवा विभाग के असंवैधानिक कामकाज से उत्पन्न स्थिति, जो विधानसभा और उसकी समितियों को जवाब देने से भी इनकार कर रहा है-विषय पर चर्चा के बाद उठाया गया। विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने कहा कि विधानसभा में पूछे गए विधायकों के सवालों के जवाब सेवा विभाग द्वारा क्यों नहीं दिए जा रहे हैं, इस पर गौर करने के बाद 48 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए मैं तीन सदस्यीय समिति गठित कर रही हूं। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजेश गुप्ता, आतिशी और सोमनाथ भारती होंगे।

विधायकों के सवालों का जवाब न देने का आरोप

बिड़ला ने कहा कि समिति द्वारा बृहस्पतिवार को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा। इस मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत आप विधायक सौरभ भारद्वाज, राजेश गुप्ता और राजकुमारी ढिल्लों ने की। चर्चा के दौरान, उन्होंने आरोप लगाया कि सेवा विभाग ने विधानसभा में विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए और न ही सदन की समितियों को जवाब दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा विधायकों और विधानसभा समितियों के सवालों का जवाब नहीं देना असंवैधानिक है। दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook