Delhi violence: Shah Rukh’s pistol recovered after firing, one arrested in murder case: दिल्ली हिंसा: फायरिंग करने वाले शाहरुख की पिस्टल बरामद, हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

0
545

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा के बीच हवलदार दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख की पिस्तौल पुलिस ने बरामद कर ली है। उससे पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं। सूत्र बताते हैं कि पुलिस रिमांड में चल रहे शाहरुख की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच एसआईटी ने शुक्रवार को घटना में उसकी इस्तेमाल की गई अवैध पिस्तौल जब्त कर ली है।
शाहरुख की पिस्टल बरामद: पुलिस सूत्र
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिस्तौल तो मिल चुकी है लेकिन घटना वाले दिन शाहरुख के पास मौजूद 1-2 जिंदा गोलियां अभी नहीं मिली हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस प्रवक्ता से लेकर क्राइम ब्रांच और उसकी एसआईटी के किसी अधिकारी ने पिस्तौल मिलने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इससे पहले पुलिस को घटनास्थल से शाहरुख की पिस्तौल से चलाई गई गोलियों के खोखे मिलने की बात सामने आ चुकी है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने अधिकृत रूप से शुक्रवार देर रात हिंसा में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या बताई। एफआईआर को लेकर भी जानकारी दी गई।
स्वीट शॉप के कर्मचारी की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान मिठाई की दुकान के एक कर्मचारी की हत्या में शामिल होने के आरोप में 27 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिलबर सिंह नेगी का क्षत-विक्षत शव 26 फरवरी को ब्रह्मपुरी में बरामद हुआ था। वह उत्तराखंड का रहने वाला था और इलाके में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। दंगों के दौरान दर्ज हत्या के मामलों की जांच कर रही अपराध शाखा ने नेगी की हत्या के आरोप में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।