Delhi Violence – Delhi government will give compensation of 10 lakh to those killed in Delhi violence: दिल्ली हिंसा- दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख का मुआवजा

0
245

नई दिल्ली। दिल्ली में सीएए को लेकर हिंसा भड़क गई थी। रविवार को नार्थ इस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा ने उग्र रूप ले लिया और इसमें अब तक 34 लोगों के मारे गए हैं। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं नाबालिग की मौत पर पांच लाख रुपये और पूरा मकान और पूरी दुकान जलने पर पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा दिल्ली सरकार ने की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक लाख रुपये तुरंत और नौ लाख रुपये जांच के बाद दिए जाएंगे। अपाहिज होने पर पांच लाख, गंभीर चोट पर दो लाख, मामूली चोट पर बीस हजार रुपये, जानवरों की मौत पर पांच हजार का मुआवजा दिया जाएगा। रिक्शा जलने या खराब होने पर 25 हजार, यदि घर को नुकसान पहुंचा है तो ढाई लाख का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन और अधिकारियों के अलावा ऐप पर क्लेम दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा आईडी कांड और आधार कार्ड जलने पर कैंप लगाए जाएंगे। मोहल्ले के स्तर पर पीस कमेटी का गठन होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘हिंसा में घायल हुए लोगों के प्राइवेट अस्पताल के खर्चे दिल्ली सरकार उठएगी। यह खर्च दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही फरिश्ते स्कीम के तहत उठाए जाएंगे।’