Delhi violence: AAP councilor Tahir, Sanjay Singh, surrounded by the charge of killing an IB officer, said that the guilty will not be spared: दिल्ली हिंसा: आईबी अफसर की हत्या के आरोप से घिरे आप पार्षद ताहिर, संजय सिंह ने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

0
247

नई दिल्ली। सीएए को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा और इंटलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन घिरे हैं। अब आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया दी कि अगर वह दोषी हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दिल्ली हिंसा में अब तक 32 की मौत हो चुकी है और अंकित शर्मा का शव बुधवार को चांद बाग में एक नाले से मिला था। समाचार एजेंसी के अनुसार आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि पहले दिन से ही आम आदमी पार्टी कह रही है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी पार्टी, धर्म से हो, अगर वह दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गौरतलब है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित के परिवारवालों ने मोहम्मद ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर अगवा करके अंकित को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। हालांकि, ताहिर हुसैन इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए वह सोमवार को ही अपना घर छोड़कर चले गए थे।
एक टीवी चैनल से बातचीत में आईबी अफसर अंकित के भाई अंकुर ने हत्या के लिए ‘आप’ के निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन का नाम लिया है। चैनल से बातचीत में अंकित के भाई कहते हैं, ‘जो सीएए-एनआरसी का विरोध कर रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं, प्रॉपर्टी जला रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। इन्होंने कितने घरों का नाश कर दिया, इसमें एक घर हमारा भी है। हमारा घर बर्बाद हो गया।’
अंकित के पिता रविंद्र शर्मा ने बताया, ‘कुछ लोग जो ताहिर की छत से पत्थरबाजी कर रहे थे उन्होंने ही मेरे बेटे को मारा है।’ उन्होंने कहा कि अंकित पर हमल तब हुआ जब वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। रविंद्र शर्मा के मुताबिक, ताहिर के घर से पत्थरबाजी कर रहे 15-20 लोग नीचे उतरे और अंकित समेत 5-6 लोगों को खींचकर इमारत के अंदर लेकर चले गए।