लोग तेजी से कैंसिल करवा रहे अपने पर्यटक टूर, टैक्सी चालकों को हो रहा भारी नुकसान

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली से हर साल लाखों पर्यटक साफ व ठंडे मौसम का आंनद लेने के लिए हिमाचल और जम्मू-कश्मीर का रुख करते हैं। लेकिन गत दिवस श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली के पर्यटकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। ये लोग तेजी से अपने जम्मू-कश्मीर के टूर रद करवा रहे हैं। जिससे टैक्सी व्यवसाय से जुड़े लोगों में हताशा है।

आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई व जून तक की एडवासं बुकिंग टैक्सी एजेंसियों के पास पहुंच चुकी थी। लेकिन मात्र एक ही दिन में सैकड़ों टूर कैंसिल हो चुके हैं। यह अशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी टूर रद किए जाएंगे।

कश्मीर इसलिए पर्यटकों को आ रहा था पसंद

दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी में हिमाचल और जम्मू-कश्मीर का रुख करते हैं। ग्रीष्मावकाश के दौरान यह संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। दिल्ली के लोग हिमाचल से ज्यादा जम्मू-कश्मीर का रुख करते हैं क्योंकि हिमाचल में पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने के कारण होटलों में बुकिंग की समस्या आती है। यहां पर महंगे रेट पर होटल मिलते हैं जिससे टूर काफी ज्यादा महंगा साबित होता है। लेकिन जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या सीमित होती है जिस कारण होटल ठहराव जैसी समस्या सामने नहीं आती। इसी कारण लोग वहां का रुख करते थे।

मंगलवार को पहलगाम में 27 पर्यटकों की हत्या

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को लेकर लोगों में काफी उत्साह था लेकिन गत दिवस हुए आतंकी हमले के बाद माहौल तेजी से बदला है। पहलगाम में हुए इस हमले में आतंकियों ने 27 लोगों को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमले के समय सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने पंजाबी में सैलानियों से उनका मजहब पूछा और फिर पहचान के बाद गोलियां चलाईं। इस निर्मम हमले में कई लोग मारे गए और घायल भी हुए। घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है और सोशल मीडिया पर भी इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में परिवार पर जानलेवा हमला, युवक की मौत