Delhi Today Weather: मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर भी बेहाल, 7 लोगों की मौत

0
151
Delhi Today Weather मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर भी बेहाल, 7 लोगों की मौत
Delhi Today Weather : मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर भी बेहाल, 7 लोगों की मौत

Delhi-NCR Heavy Rains, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर भी कल रात को हुई मूसलाधार बारिश के चलते बेहाल है। कई जगह जलभराव हो गया जिसके कारण कई घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे। विभिन्न बर्षाजनित हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से दो दिल्ली में, तीन गुरुग्राम और दो की ग्रेटर नोएडा में जान चली गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल शाम को दिल्ली-एनसीआर में लगभग 5 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई।

  • 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया

गाजीपुर : मां-बेटे की नाले में फिसलकर डूबने से मौत

दिल्ली में एक महिला और उसका बच्चा जलभराव वाले नाले में फिसलकर डूब गए। पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय तनुजा और उसका तीन वर्षीय बेटा साप्ताहिक बाजार से घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में यह घटना  हुई। पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे नाला निर्माणाधीन था और 15 फीट गहरा तथा छह फीट चौड़ा था। मां और बेटे के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम : हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 3 लोगों की मौत

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं  ग्रेटर नोएडा में दादरी इलाके में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक घर ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। भारी बारिश के बीच मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें से आठ उड़ानों को जयपुर और दो को लखनऊ डायवर्ट किया गया। इंडिगो के नवीनतम अपडेट के अनुसार, उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है।

दिल्ली में 5 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 5 अगस्त तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहेगी। विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बारिश की अव्यवस्था से राहत न मिलने की सम्भावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग ने शाम 5.30 बजे से 8.30 बजे के बीच 79.2 मिमी बारिश दर्ज की। मयूर विहार जैसे अन्य क्षेत्रों में 119 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिमी और पालम वेधशाला में 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।