Delhi Tabligi Jamaat-Nizamuddin Markaz Bhawan Sanitized, Case filed against 6 including Maulana Saad: दिल्ली तबलीगी जमात-निजामुद्दीन मरकज भवन को किया गया सैनिटाइज, मौलाना साद समेत 6 पर केस दर्ज

0
394

नई दिल्ली। निजामुद्दीन स्थित मरकज मेंतबलीगी जमात का आयोजन किया गया था जिसके बाद वहां का हिस्सा रहे लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। यहां मार्च में ही तबलीगी जमात का आयोजन किया गया था। आज इसे पूरी तरह खाली करा लिया गया है। खाली कराने के बाद इसे सील कर दिया गया है और इस इलाके में और मरकज भवन के सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। मौलाना साद और पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे पहले निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित इस जलसे में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन किया जा चुका है। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज भवन जहां मार्च माह में तबलीगी जमात का आयोजन हुआ था, उसे अब सैनिटाइज किया जा रहा है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने बताया है कि 200 लोग जिनमें 4 बंगलूरू और 5 बेलगाम के हैं उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। ये सभी दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटे हैं। कर्नाटक से कुल 342 लोग जमात में शामिल हुए थे। बिहार के स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया है कि हमें दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे 81 लोगों की सूची मिली है। डीजीपी जी पांडेय ने कहा है 48 लोगों को पहले ही क्वारंटीन में भेजा जा चुका है। 86 में से कुछ लोग बिहार में नहीं हैं, वह देश के किसी अन्य राज्य में हैं।